Nafe Singh Rathi News: पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो (INDL) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी (Nafe Singh Rathi) को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी… इसके बाद से राज्य की सियासत गरमा गई है…विपक्ष अब सीएम (Manohar Lal Khattar) और गृह मंत्री (Anil Vij) के इस्तीफे की मांग कर रहा है… उनकी हत्या का शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) पर है… नफे सिंह को झज्जर जिले में योजनाबद्ध तरीके से गोली मारी गई… राठी (Nafe Singh Rathee) अपनी कार में थे, जबकि अज्ञात बदमाश ह्यूंडई आई 10 में आए थे… बदमाश राठी के एसयूवी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके वहां से फरार हो गए… राठी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (Nafe Singh Rathee Dead) कर दिया… पुलिस को इस हत्याकांड (Nafe Singh Rathi Hatyakand) के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) पर शक है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन थे…नफे सिंह राठी ( Nafe Singh Rathi) …और अब इस मामले में पुलिस के हाथ क्या लगा है…
