Mysuru Darbhanga Train Accident: मैसूर-दरभंगा भागमती एक्सप्रेस (12578) हादसे को लेकर भारतीय रेलवे ने बड़ा बयान दिया है. रेलवे को आशंका है कि हादसा जानबूझकर कराया गया. हादसा तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर हुआ. ट्रेन को आगे जाने के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जैसे बालासोर के मामले में हुआ था. ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. वहां पहले से ही एक मालगाड़ी खड़ी थी. पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर सतर्क था. झटका महसूस होने पर उसने ब्रेक लगा दिया. इस हादसे में कई घायल हो गए. कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. रेलवे के तरफ से इस हादसे की जांच एनआईए को सौंपी गई है. रेलवे ने CRS जांच का भी आदेश दिया है. दक्षिणी रेलवे ने बताया कि रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था. कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा. इसके बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई. इसी लूप लाइन पर पहले मालगाड़ी खड़ी थी। बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। एक्सीडेंट में 12 से 13 कोच डिरेल हुए। एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई। हादसे के वक्त बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 KMPH थी.
At least 12 coaches of Bagmati Express, a superfast train from Mysuru to Darbhanga in Bihar, derailed after colliding with a stationary goods train at Kavaraipettai, around 42 km from Chennai, Friday evening. No casualties were reported as per railway officials. Seven to eight passengers were injured, news agency PTI General Manager of Southern Railway RN Singh as saying on Saturday morning.