Mungeli Hadsa: छत्तीसगढ़ में कुसुम प्लांट (chhattisgarh kusum plant) में चिमनी गिरने से 30 लोग दबे; 5 से ज्यादा की मौत की आशंका छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बड़ा हादसा हुआ. कुसुम प्लांट (kusum plant hadsa) में चिमनी गिरने से 30 लोग दब गए. इनमें से 5 से ज्यादा की मौत की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत-बचाव का कार्य जारी है. पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि कुसुम प्लांट (kusum plant) को इलाके में स्पंज आयरन फैक्ट्री के नाम से भी जाना जाता है. यह फैक्ट्री अभी निर्माणाधीन है. गुरुवार को काम काज के दौरान ही चिमनी गिर पड़ी और 30 लोग उसी में दब गए. फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कवायद जारी है. मलबे को हटाने बड़ी क्रेन और JCB मशीन मंगवाई गई है. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं. बड़ी संख्या में पुलिस और मेडिकल टीम मौजूद है.