Mumbai-Goa Highway पर ट्रक और कार की भयानक टक्कर, WFI प्रमुख के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन तेज

महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai Goa Highway) पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। हाइवे पर एक कार (car) और ट्रक (truck) की टक्कर के चलते इसमें हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।बता दें की मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा रायगढ़ (Raigarh) के मानगांव के रेपोली में हुआ है। आपको बता दें की सड़क हादसा इतना भीषण था कि

कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और कार की आमने सामने से टक्कर जैसे ही हुई कार पूरी तरह से पिचक कर क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार लोगों की मौत हो गई।ये घटना सुबह चार बजकर पैतालीस मिनट पर रायगढ़ जिले में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर घटी।

और पढ़ें