“अखिलेश यादव की सौतेली मां रच रही हैं साजिश”: सपा विधायक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार में चल रहा घमासान और तेज़ होता जा रहा है। अखिलेश यादव के समर्थक और एमएलसी उदयवीर सिंह का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उदयवीर सिंह का आरोप है कि अखिलेश यादव की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी यानि कि अखिलेश की सौतेली मां का हाथ है। उदयवीर

सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम के भाई शिवपाल पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि शिवपाल, अखिलेश की सौतेली मां को राजनीतिक मोर्चे पर ला रहे हैं। उदयवीर ने मुलायम को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने बड़े बेटे को लेकर हो रही साज़िशों से सतर्क रहना चाहिए। आपको बता दें कि एटा-मैनपुरी सीट से एमएलसी चुने गए उदयवीर सिंह ने इस बारे में चार पेज की चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उदयवीर ने लिखा कि अखिलेश के खिलाफ निजी दुश्मनी निकाली जा रही है। जब से लोगों को पता चला है कि मुलायम अखिलेश को मुख्यमंत्री बनता देखना चाहते हैं तब से ये पारिवारिक साज़िश शुरू हो गई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब पार्टी के किसी सदस्य ने मुलायम को उनके बेटे अखिलेश के लिए रास्ता बनाने को कहा है। साथ ही उन्हें अखिलेश और उनकी सौतेली मां के बीच चल रहे तनाव और मनमुटाव को खत्म करने की सलाह दी है।

और पढ़ें