मुलायम सिंह यादव ने कहा- “मेरी बात नहीं सुनी तो मैं अखिलेश के खिलाफ लड़ूंगा”

ऐसा लग रहा है कि समाजवादी पार्टी के बीच चल रहे विवाद का कोई अंत नहीं होने वाला। क्योंकि पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने ये साफ कर दिया है कि अगर ज़रुरत पड़ी तो वह आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने बेटे अखिलेश यादव के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं पार्टी के बीच कोई भी विवाद होने से इंकार करने वाले और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में पार्टी की

ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाले मुलायम सिंह यादव ने मुस्लमानों के खिलाफ नकरात्मक सोच रखने का आरोप लगाते हुए अपने बेटे अखिलेश यादव की आलोचना की। अखिलेश को मुस्लिम विरोधी बताते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जब उन्होंने डीजीपी की पोस्ट के लिए एक मुस्लिम का नाम सुझाया तो अखिलेश ने उनसे 15 दिन तक बात नहीं की थी। मुलायम ने कहा कि वह मुस्लमानों के लिए जीते हैं और उनके लिए मर भी जाएंगे और ज़रुरत पड़ी तो इसके लिए अखिलेश के खिलाफ भी लड़ेंगे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश उनकी बात नहीं सुनते। उन्होंने तीन बार अखिलेश को बुलाया पर वो एक मिनट के लिए ही आए और उनकी बात शुरु होने से पहले ही चले गए। इस सबके बाद अब अखिलेश और मुलायम के बीच चल रहा विवाद खुलकर सामने आ गया है। वहीं लखनऊ में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों के नाम की नेमप्लेट हैं। वहीं साइकिल चुनाव चिन्ह किसे मिलेगा। इस पर चुनाव आयोग जल्द ही फैसला सुना सकता है।

और पढ़ें