Mukhtar Ansari Funeral LIVE: गैंगस्टर (up gangster) से नेता बने मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को आज सुबह 10 बजे के करीब दफनाया जाएगा। ग़ाज़ीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान (kalibagh kabristan) में उसको दफनाने की तैयारी चल रही है। अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार देर रात मुख्तार के पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई कि माफिया (mafia mukhtar ansari) की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। इसमें कहा गया है कि शव परीक्षण पांच डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा किया गया था। जांच के बाद मुख्तार (mukhtar ansari) का शव उनके छोटे बेटे उमर अंसारी (umar ansari) को सौंप दिया गया, जो शव परीक्षण के समय रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज (rani durgavati medical college banda) में मौजूद थे।