Mukhtar Ansari: यूपी की बांदा जेल (banda jail) में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (don mukhtar ansari) की तबीयत बिगड़ गई है। मुख्तार अंसारी (mukhtar ansari) को आनन-फानन में बांदा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है। उसकी तबीयत इतनी खराब है कि उसे आईसीयू में भर्ती (mukhtar ansari hospitalized) कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू जोन को पुलिस-प्रशासन (up police) ने छावनी में तब्दील कर दिया है। अफसरों ने चुप्पी साध रखी है। मुख्तार (mukhtar ansari) की तबीयत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
