Union Budget 2023: 1% कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन, MSME सेक्टर के लिए बजट में क्या है?| Tax Slabs

MSME यानी Micro, Small, and Medium Enterprises है. देश में छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने तथा उनकी आर्थिक रुप से मदद करने के लिए भारत सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय बनाया है. भारत में लगभग 45% रोजगार छोटे उद्योगों के कारण मिलता है इसलिए सरकार का इस सेक्टर पर खास फोकस रहता है.