टीम इंडिया को टी-20 और वनडे क्रिकेट में विश्व कप ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 15 अगस्त को उन्होंने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया. धोनी का करियर कैसा रहा और आगे वो आईपीएल (IPL) में खेलते रहेंगे. इसी की जानकारी हम आपको इस वीडियो में दे रहे हैं. उनके साथ ही सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.