India’s All Party Delegation: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में बेनकाब तो हो ही गया है… वहीं, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके अपनी ताकत का एहसास भी पाकिस्तान को करा दिया है… भारत पाकिस्तान को कूटनीति के जरिए भी पूरी तरह से पस्त करना चाहता है… इसके लिए सात संसदीय प्रतिनिधिमंडल अगले कुछ सप्ताहों में 32 देशों का दौरा करेंगे और… पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे… बता दे कि अगले चार दिनों में, यानी 25 मई तक, सात प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों के दौरे पर जाएंगे…