MP Police News: दलित महिला और बच्चे को टीआई ने लाठी से पीटा Video Viral होने पर मचा बवाल

MP Police News: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि महिला और उसका किशोर बेटा दलित समुदाय से संबंध रखते हैं। वीडियो में महिला अधिकारी द्वारा बंद कमरे में एक महिला और एक लड़के की पिटाई करते हुए दिखाया गया है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, क्या आप हमें बताएंगे कि मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? कानून व्यवस्था बनाए रखने की आड़ में आपका पुलिस विभाग गुंडागर्दी कर रहा है और लोगों की जान लेने पर तुला हुआ है।’’ कांग्रेस ने इस घटना को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए कहा, ‘‘उन्हें ऐसा करने की इतनी हिम्मत कहां से मिली? क्या यह आपकी लापरवाही के कारण है? क्या आपने उन्हें इस तरह के कृत्य करने की इजाजत दी है?’’ कांग्रेस की पोस्ट के बाद राज्य पुलिस ने बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और एक वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया।

और पढ़ें