MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनाव(Mp vidhansabha chunav) की सरगर्मी चरम पर है। जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियां(congress vs bjp) जनता को लुभाने के लिए वादे कर रहीं हैं… इसी क्रम में 17 अक्टूबर को कांग्रेस(congress) ने मध्य प्रदेश(mp election) में पार्टी का घोषणा पत्र सामने रखा जिसे पार्टी ने ‘वचन पत्र’ का नाम दिया है…कांग्रेस ने अपने वचन पत्र(congress mp manifesto) में कहा है कि हम चावल 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे…