MP Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) का ऐलान हो चुका है… राजस्थान (Rajasthan Election 2023), मध्य प्रदेश(MP Election 2023), छत्तीसगढ़(Chhattisgarh Election 2023), तेलंगाना (Telangana Election 2023) और मिजोरम (Mizoram Election 2023) में चुनाव होना है… इन चुनावों के रिजल्ट 3 दिसंबर (Election Results 2023) को जारी किए जाएंगे… लेकिन इस दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की काफी चर्चा हो रही है… क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस (BJP vs Congress) की सीधी लड़ाई है…इन राज्यों में दोनों पार्टियों ने लगभग अपने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है…उम्मीदवारों के नामों के घोषणा के बाद से बीजेपी और कांग्रेस (BJP vs Congress) में बगावत भी शुरू हो गई है… ये बगावत ज्यादातर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में देखने को मिली है… यहां करीब 69 सीटों पर दोनों पार्टियों से टिकट न मिलने पर नेताओं ने बगावत कर दी है… ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये बागी नेता गले की फांस बने हुए हैं… लेकिन इन बागियों से निपटने के लिए बीजेपी ने अपना फूलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है बीजेपी का प्लान (BJP Election Plan) … और किसे कितना हो रहा है नुकसान?