Morena Road Accident: खड़े डंपर में भिड़ी बस, 3 की मौत, घटना से पहले बस में लगी आग| MP News

Morena Road Accident: मध्य प्रदेश में फिर बस हादसा हो गया। ग्वालियर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस मुरैना में हादसे का शिकार हो गई। देव पुरी बाबा इलाके में बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हो गए है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, दमोह में भी देर रात जबलपुर मार्ग पर एक यात्री बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 25-30 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा सराय छोला थाना क्षेत्र में देर रात करीब दो बजे हुआ। बस ग्वालियर दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी देवपुरी बाबा मंदिर के पास खड़े डंपर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर, एसपी और पुलिस प्रशासन पहुंचा और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। साथ ही डंपर ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है।

और पढ़ें