पिछले 24 घंटे में Corona के 18 हजार से ज्यादा मामले, Monkeypox के लिए जारी हुआ SOP

देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं…उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है… यहां मंगलवार यानी 19 जुलाई को 2 हजार 279 कोरोना संक्रमित मिले हैं… उसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 हजार 243 मामले… तमिलनाडु में 2 हजार 142 मामले, पंजाब में 1 हजार 941 मामले और केरल में 1 हजार 857 मामले मिले हैं.