मीडिया में पुलिस सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 3 में से दो गैंगस्टर्स के नाम मनप्रीत मन्नू कुस्सा और जगरूप रूपा हैं… तीसरे गैंगस्टर की पहचान अभी नहीं हो पाई है…एनकाउंटर में एक गैंगस्टर की मौत हो गई है… तो वहीं गोलीबारी के दौरान तीन पुलिस वाले घायल हो गए हैं… जबकी दो स्थानीय लोगों को गोली लगी है….