Moose Wala Murder Case: इस सुराग के जरिये शार्प शूटर्स तक जा पहुंची पंजाब पुलिस, जानिए इनसाइड स्टोरी

मूसेवाला हत्याकांड के बाद अब नई जानकारी यह है कि… पुलिस जब्त खटारा बोलेरो में मिली एक रसीद के जरिये उन संदिग्धों तक जा पहंची थी… जो हत्या में किसी न किसी तरह से शामिल थे… यह रसीद 25 मई को हरियाणा के एक पेट्रोल पंप में भराए गए डीजल के भुगतान की थी… जिसे दो शार्प शूटर ने बोलेरो में डलाया था…