Monsoon Update: राजधानी दिल्ली (delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है लेकिन जल्द ही मानसूनी बारिश (monsoon) लोगों को बड़ी राहत दे सकती है, यूपी में प्री मानसून (pre monsoon) की आखिर ग्रैंड एंट्री हो ही गई. देर रात यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश (up rain) शुरू हो गई. छह से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश (monsoon rains) से मौसम बेहद सुहावना हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 24 घंटों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू (heatwave) की स्थिति जारी रहने की संभावना है. हालांकि, विभाग (mausam vibhag) ने कहा कि गुरुवार, 20 जून से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में मानसून (monsoon) की एंट्री आज यानी 20 जून को हो जाएगी. वहीं बिहार में मानसून (monsoon news) की एंट्री हो चुकी है.