Weather Report: देशभर में लगभग सभी इलाकों में लू से रहात मिल गई है और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मॉनसून भी देश के आधे से ज्यादा हिस्से को कवर कर चुका है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को अभी भी मॉनसून का इंतजार है लेकिन इससे पहले ही यहां बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे मौसम में राहत बनी हुई है. वहीं हिमाचल में बारिश और तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग ने मंगलवार को हरियाणा के 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.