Monsoon 2024 Update: गुजरात में पिछले 3-4 दिनों से तेज बारिश (gujarat rains) का दौर चल रहा है। इससे वडोदरा, सूरत, भरूच और आणंद समेत कई जिलों में बाढ़ (gujarat flood) जैसे हालात बन गए हैं। सिर्फ वडोदरा में ही 24 घंटे में 13.5 इंच बारिश (rain news) हुई है। राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। इन जिलों के निचले इलाकों से 826 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करना पड़ा है। कई जगहों पर स्कूलों-कॉलेजों की भी छुट्टी कर दी गई है। NDRF और SDRF की टीमें भी तैनात की गई हैं। ट्रेन सर्विसेस भी बाधित हुई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के भी कई जिलों में बाढ़ (flood in india) जैसे हालात बन गए हैं। इसे लेकर डिप्टी CM अजित पवार (ajit pawar) मीटिंग कर रहे हैं। NDRF को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं पुणे, ठाणे, रायगढ़ और पालघर में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। Monsoon 2024