Maharashtra के Osmanabad में बंदरों के नाम पर है 32 एकड़ जमीन, शादियों में बंदर पहले खाते हैं खाना

आज के दौर में जब भूमि को लेकर विवाद आम बात है, ऐसे में महाराष्ट्र के एक गांव में 32 एकड़ जमीन बंदरों के नाम पंजीकृत होने का एक मामला सामने आया है. उपला गांव में लोग बंदरों को खास सम्मान देते हैं. शादी समारोह शुरू करने से पहले भी उनका सम्मान किया जाता है.