बात आजादी से पहले की है। मुस्लिम लीग के लीडर मोहम्मद अली जिन्ना की गिनती देश के दिग्गज वकीलों में की जाती थी। बाल गंगाधर तिलक से लेकर उस दौर के बड़े भारतीय उद्योगपति दिनशा वाडिया तक के मुकदमें जिन्ना ही लड़ा करते थे। दिनशा, जो उस दौर के जाने माने बिजनेसमैन थे। जिन्ना और दिनशा के रिश्ते एक वकील और मुवक्कील से बढ़कर जिगरी दोस्तों वाले थे। दिनशा की
… और पढ़ें