Narendra Modi France Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फ्रांस यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है। एक तो फ्रांस के बैस्टिल डे परेड (Bastille Day Parade) में भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) के राफेल फाइटर जेट (Rafale fighter jet) का फ्लाई पास्ट (Flypast) , दूसरा पीएम मोदी (PM Modi) को फ्रांस के राष्ट्रपति (France President) इमैनुअल मैक्रां (Emmanuel Macron) का सर्वोच्च फ्रेंच नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ लीगन ऑफ ऑनर’ (Grand Cross of the Legion of Honour) से सम्मानित करना, भारत का गौरव बढ़ाता है। अगर कुछ कसर बाकी रह गई थी तो भारतीय नौसेना (Indian Navy ) के लिए फ्रांस के साथ होने वाले 26 राफेल मरीन फाइटर जेट (Rafale Marine Fighters) और 3 स्कॉर्पियन क्लास सबमरीन (Scorpene Class Submarine ) की डील से पूरी हो गई है। इन हथियारों के शामिल हो जाने के बाद इंडियन नेवी का पलड़ा हिंद महासागर (Indian Ocean) में चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) के ऊपर भारी पड़ जाएगा। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं राफेल-एम ((Rafale M) और स्कॉर्पियन पनडुब्बी (Scorpene Submarine) की खासियत…