India Pakistan Tension के बीच देश के कई हिस्सों में Mock Drill की गई है. इसी कड़ी में Rajasthan Udaipur Mock Drill का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुरक्षा कर्मी और सिविल डिफेंस कड़ी सुरक्षा के तहत युद्ध के वक्त बचने के उपायों को करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस दौरान, ज़ोरदार तरीके से हवाई हमलों के सायरन बजने लगते हैं.