यूपी के विंध्याचल में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासनी मंदिर (Maa Vindhyavasini Mandir) पर रविवार को दर्शन-पूजन को लेकर जमकर विवाद हुआ. एक स्थानीय पंडा (तीर्थ पुरोहित) कुछ लोगों को मंदिर परिसर में ले जाने के लिए अड़ गए. वह जबरन दर्शनार्थियों को लेकर मंदिर में जाने लगे. इस पर वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें रोका. इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने जबरन मंदिर में घुसने का प्रयास कर रहे पंडा की पिटाई कर दी.#UPLockdown #UPPolice #MaaVindhyavasiniMandir