जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित राष्ट्रीय राइफल आर्मी कैंप पर आतंकवादियों ने गुरूवार सुबह हमला किया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक, आतंकी सेना की वर्दी में थे। सेना के एक अधिकारी ने बताया िक सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के लंगाटे स्थित आर्मी कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय जवानों ने जवाब दिया। उनके मुताबिक, जवान मुस्तैद
थे और आतंकियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया। तीन आतंकी मारे गए और तीन एके राइफल आतंकियों से बरामद की गई। पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बार है जब आतंकियों ने राष्ट्रीय राइफल कैंप में घुसने की कोशिश की हो। इससे पहले रविवार को भी, आतंकियों ने बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी। उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर कई बार सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है। जिसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है।
… और पढ़ें