अनु मलिक फिलहाल इंडियन आइडल 11 शो में बतौर जज़ लोगों का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं.उधर दूसरी तरफ उन पर लगातार नित नए घिनौने आरोप लगते जा रहे थे.इन सब आरोपों पर अब आखिरकार अनु मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर शेयर किया है.
