मेघालय (Meghalaya) के खेल विभाग (Sports Department) दक्षिण तुरा के पीए संगमा स्टेडियम (PA Sangma Stadium) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली (PM Modi Rally) आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। विभाग ने स्थान पर निर्माण कार्यों का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार किया है।भाजपा ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People’s Party) (NPP) (एनपीपी), तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर राज्य में भाजपा की लहर को रोकने की कोशिश कर रही है।