MBA Chaiwala Exposed: MBA चायवाला का नाम काफी ट्रेंड कर रहा है और वो भी फ्रॉड(mba chaiwala fraud) को लेकर। कुछ हफ्तों पहले इंदौर से एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग थाने के बाहर खड़े थे और MBA chai wala के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लौरे(prafull billore scam) पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे। जिसके बाद प्रफुल्ल बिल्लौरे(prafull billore panoti) को सामने आना पड़ा और सफाई पेश करना पड़ी।