Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट (jaunpur lok sabha seat) पर चुनाव अब त्रिकोणीय हो गया है… भारतीय जनता पार्टी (bjp) , समाजवादी पार्टी (samajwadi party) और बहुजन समाज पार्टी (bahujan samaj party) ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं… पहले बीजेपी (bjp) ने कृपा शंकर सिंह (kripa shankar singh) को टिकट दिया… उसके बाद समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने बाबू सिंह कुशवाहा (babu singh kushwaha) को चुनावी मैदान में उतारकर सियासी धड़कनों को तेज कर दिया है… इसके बाद अब बसपा (bsp) ने सभी को चौंकाते हुए श्रीकला धनंजय सिंह (dhananjay singh) को जौनपुर सीट से टिकट दिया है… श्रीकला सिंह को टिकट मिलने के बाद पूरा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट जौनपुर (jaunpur) का सियासी समीकरण के बारे में…