बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखनऊ में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर रैली की। इस रैली में मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा। रैली के दौरान मायावती ने अखिलेश यादव को एक बार फिर ‘बबुआ’ कह कर संबोधित करते हुए कहा कि दलित नेताओं और मूर्तियों पर गलत बयान देने
वाले यूपी के सीएम सच में बबुआ हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मूर्तियों पर सवाल उठाकर महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं। मायावती ने ये भी कहा कि अखिलेश को सपनों में हाथी परेशान करते होंगे। हाथी पर बयान देकर अखिलेश बसपा का प्रचार कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि बी आर अंबेडकर ने सभी जातियों को बराबरी के आधार पर बांटा था लेकिन बीजेपी और आरएसएस देश पर हिंदुत्व का एजेंडा थोपना चाह रही हैं। उन्होंने कहा कि अंबेडकर की वजह से ही धार्मिक अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा साहेब को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया। वहीं नोटबंदी पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि पीएम मोदी खुद तो फकीर नहीं है लेकिन देश की 90 फीसदी जनता को फकीर बना दिया है, नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के लिया गया।
… और पढ़ें