Mayawati News: Mayawati जब उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री(cm mayawati) थीं, उन्होंने अपने हाथियों पर काफी पैसा खर्च किया, लेकिन उनका एक शौक और था, अपने परिवार(mayawati family) वालों को आरामदायक जिंदगी देना। ऐसा ही आराम उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार(anand kumar) को भी दिया। आराम के नाम पर 261 फ्लैट रेवड़ी की तरह उनकी झोली में डाल दिए गए। इसके पीछे की शुद्ध देसी राजनीति(up politics) एक आम आदमी को नाराज कर जाएगी।