Maratha Reservation Protest: महाराष्ट्र में इन दिनों मराठा आंदोलन(maratha andolan) एक बार फिर अपने चरम पर है…सोमवार यानी 30 अक्टूबर को जमकर हिंसा और आगजनी हुई है…प्रदर्शनकारियों(maratha protest) ने तीन विधायकों के घरों और कार्यालयों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी… साथ ही एक नगरपालिका भवन को फूंकने के साथ सड़क जाम कर दी… बीड जिले में मराठा आरक्षण (maratha reservation latest news today)के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान सोमवार की शाम को हिंसा की कई घटनाएं देखने को मिलीं है… इस दौरान पुणे से बीड़ और लातूर जाने वाली बसों को फिलहाल रोक दिया गया है… इतना ही नहीं, आंदोलनकारियों ने बीड़ जिले के माजलगांव में अजित पवार गुट(ajit pawar) के एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का बंगला भी फूंक दिया… इससे बंगले में खड़ीं आठ से दस गाडियां भी जलकर खाक हो गईं है… वहीं, मराठा आरक्षण (maratha aarakshan)की मांग पर भूख हड़ताल पर बैठे एक्टिविस्ट मनोज जरांगे ने सोमवार को कहा कि मराठाओं को पूरे महाराष्ट्र में आरक्षण चाहिए… न कि कुछ क्षेत्र में… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है