Hindenburg Report On SEBI: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) एक बार फिर भारत में सुर्खियों में है…वजह है उसकी एक रिपोर्ट (Hindenburg Report) … जिसमें दावा किया गया है कि सेबी की अध्यक्ष (SEBI Chief) के पति ने अडानी के सेल कंपनियों (Adani Group) में हिस्सेदारी है… जिसकी वजह से सेबी (SEBI) ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी… इस पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है…इस दौरान आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने क्या कुछ कहा है सुनिए…
