Manoj Jha vs Smriti Irani: राज्यसभा (Rajya Sabha) में मनोज झा (Manoj Jha) ने सवाल पूछा कि क्या सरकार ने महिला कर्मचारियों को पीरियड्स लीव (Menstrual Leave) देने के लिए कोई उपाय किया है. इस पर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आगे कहा, “यह देखते हुए कि आज महिलाएं अधिक से अधिक आर्थिक अवसरों का विकल्प चुन रही हैं, मैं इस पर सिर्फ अपना व्यक्तिगत विचार रखूंगी. हमें ऐसे मुद्दों का प्रस्ताव नहीं करना चाहिए जहां महिलाओं को किसी तरह से समान अवसर से वंचित कर दिया जाए.” ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि मैं खुद महिला हूं. इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि पीरियड्स कोई बाधा नहीं है. यह एक महिला की जीवन यात्रा का स्वाभाविक हिस्सा है.”