Parliament Session: आरजेडी नेता मनोज झा ने राज्यसभा में नए संसद भवन में हुई वॉटर लीकेज और अन्य मुद्दों पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज भी कसा. मनोज झा ने कहा, ‘मैं स्मार्ट सिटी से अपनी बात शुरू करूंगा. अब ये स्मार्ट सिटी (Smart City) सरकार भी बहुत नहीं बोल रही और इनकी मुझे ये चीज अच्छी लगती है.’ केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अच्छा सा नाम रखो, उस नाम के पीछे काम ना हो तो धीरे-धीरे बोलना बंद कर दो उसके बारे में. हाल में राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र मंडप बना. गणतंत्र का मंडपीकरण नहीं होना चाहिए. ये उचित नहीं लगता है.’ उन्होंने नए संसद भवन में हुई वॉटर लीकेज (water leaking in the new Parliament building) के मुद्दे का भी जिक्र किया. केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए वो बोले, ‘छत से पानी टपकना और नीचे बाल्टी लगी हो, ये तो विशुद्ध भारतीयता का एहसास कराता है और ये तो पूरा हिंदुस्तानी फिल्मों का सीन है. मैं इसलिए उसके लिए शिकायत ही नहीं करूंगा.’