Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक (manmohan singh smarak) को लेकर केंद्र सरकार जल्द फैसला ले सकती है। पूर्व पीएम के स्मारक के लिए जिन जगहों पर विचार किया जा रहा है उनमें किसान घाट के आसपास की जगह शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर भी विचार किया जा रहा है जहां राष्ट्रपतियों, उप-राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों के अंतिम संस्कार किए जाते हैं। कांग्रेस ने सरकार से इस संबंध में जल्द फैसला लेने की मांग की है।