Manish Sisodia Released : जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पहुंचे। सुनीता से मिलते ही सिसोदिया के आखों से आंशू निकल रहे थे। आखिर अभी भी पार्टी के नेता केजरीवाल जेल में ही बंद हैं। ऐसी स्थिति में सिसोदिया की रिहाई काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सिसोदिया की रिहाई ऐसे समय हुई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए सिसोदिया का बाहर आना काफी अहम है। हालांकि बीते लोकसभा के दौरान केजरीवाल को जमानत मिली थी लेकिन फिर भी पार्टी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ही नंबर दो माने जाते रहे हैं। दिल्ली में 2013 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी तभी से मनीष सिसोदिया सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल सिसोदिया पर ही सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं। इस वजह से ही सिसोदिया पार्टी में नंबर दो पोजिशन पर हैं। अब उनके जेल से निकलने के बाद ऐसा अनुमान है कि सरकार का हिस्सा बनाया जाए। अब इस पर क्या बोले आप नेता Atishi, Saurabh और Sanjay Singh सुनिए…