आम आदमी पार्टी सरकार के विवादित सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ में बरती गई भारी गड़बड़ियों पर CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरु की है। वहीं एक और मामले में CBI ने आप को मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या की दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक परियोजना की सलाहकार के रूप में नियुक्ति के सिलसिले में भी प्राथमिक जांच शुरु की है।
अगर प्राथमिक जांच में मामले के तथ्य सही पाए जाते हैं तो सिसोदिया और जैन की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है। वहीं CBI की इस कार्रवाई से केजरीवाल सरकार सकते में आ गई है और उसने केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सिसोदिया ने लिखा कि “स्वागत है मोदी जी, आइए मैदान में..कल सुबह आपकी CBI का दफ्तर और घर में इंतजार करूंगा..देखते हैं कितना जोह है आपके बाजुए-कातिल में।” वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने और भी तल्ख अंदाज़ में ट्वीट किया: “मोदी जी, इसलिए आपको कायर कहता हूं..गोवा और पंजाब में हार रहे हो, तो CBI गेम शुरु कर दिया।” दरअसल ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं के आरोप हैं। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सवाल और जवाब पहले से तयशुदा और आसान थे और इस कार्यक्रम में 1.5 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था।
… और पढ़ें