Manish Gupta Death: आरोपी पुल‍िस कर्मियों पर कार्रवाई की जगह उन्‍हें बचाने में जुटे थे आला अधिकारी? | Viral Video

कानपुर (Kanpur) के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले (Manish Gupta Death Case) को लेकर सपाइयों ने पुलिस-प्रशासन पर मामला मैनेज कराने का आरोप लगाया है।अपनी बात के समर्थन में सपाइयों ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें कानपुर के मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी और उनके परिजनों से डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) की बंद कमरे में बातचीत के अंश है। जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के बचाव में डीएम

और एसएसपी परिजनों से केस नहीं दर्ज करने का दबाव बनाते साफतौर पर देखे जा सकते हैं।

और पढ़ें