Manipur Violence: कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजम (Angomcha Bimol Akoijam) ने मणिपुर (manipur) में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी (bjp) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए सरकार से राज्य में शांति बहाल करने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की। अकोइजम ने चेतावनी दी कि अगर मणिपुर में अशांति को (manipur violence) दूर नहीं किया गया, तो यह अन्य जगहों पर भी फैल सकती है। अपने पहले के बयानों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “आज मणिपुर है, ऐसा कहीं भी हो सकता है।”
Manipur Violence: Congress MP Angomcha Bimol Akoijam sharply criticized the BJP for its handling of the ongoing violence in Manipur. Emphasizing the gravity of the situation, Akoijam urged the government to take immediate steps to restore peace in the state, warning that the unrest in Manipur could spread elsewhere if not addressed. Recalling his earlier statements, he said, “Today it is Manipur, it can happen anywhere.”