Manipur New CM : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा (biren singh resign) दे दिया है। बीरेन सिंह अब मणिपुर के केयरटेकर मुख्यमंत्री हैं। दिल्ली में बीजेपी जल्द ही नए मुख्यमंत्री (delhi new cm) पर फैसला ले सकती है। पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में कुकी और मेतेई समुदाय के बीच खूनी संघर्ष (manipur violence) चल रहा है। यानी मणिपुर हिंसा (manipur hinsa) की आग में लिपटा हुआ है। दिल्ली चुनाव (delhi election) के नतीजों के कुछ घंटे बाद ही मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इस्तीफा (biren singh resign) दिया। भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता संबित पात्रा मणिपुर में ही हैं और उन्होंने राज्यपाल अजय भल्ला से मुलाकात भी की है। कहा जा रहा है कि वह मणिपुर में नए सीएम के नाम पर चर्चा के लिए वहां मौजूद हैं। मणिपुर के नए सीएम के लिए वहां के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री युमनाम खेमचंद सिंह, कैबिनेट मंत्री टी विश्वजीत सिंह और विधानसभा स्पीकर टी सत्यव्रत का नाम सबसे आगे चल रहा है।