Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा(manipur hinsa) थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार सुबह राज्य(manipur news) के नागा बाहुल्य उखरूल जिले के एक गांव में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वारदात(manipur case) को सुबह करीब साढे चार बजे अंजाम दिया गया। अज्ञात लोगों के एक समूह ने गांव की रखवाली कर रहे तीन लोगों की हत्या(manipur danga) कर दी।