सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर एनकाउंटर में बड़ा फैसला करते हुए सीबीआई जांच करने की बात कही है। असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस की ओर से किए गए कथित एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।
जस्टिस एमबी लोकूर और जस्टिस यूयू ललित की बेंच ने सीबीआई डायरेक्टर से कहा है कि वह एक टीम का गठन करें जो कथित एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंग मामले की जांच करे। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि मणिपुर में 2000 से लेकर 2012 के बीच हुए कथित 1528 एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंग के मामले में मुआवजा मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि 20 अप्रैल को आर्मी की ओऱ से सुप्रीम कोर्ट को कहा गया था कि ऐंटी-मिलिट्री ऑपरेशन को FIR के दायरे में नहीं रखा जा सकता। केंद्र ने न्यायालय से कहा था कि आर्मी ऑपरेशन सेना पर अविश्वास नहीं किया जा सकता है, मणिपुर में ये नरसंहार के मामले नहीं हैं बल्कि ये सभी आर्मी ऑपरेशन से संबद्ध हैं।
… और पढ़ें