Mani Shankar Aiyar Interview: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी नई आत्मकथा **”ए मैवरिक इन पॉलिटिक्स 1991-2024″ पर चर्चा करते हुए *द इंडियन एक्सप्रेस* के असद रहमान के साथ बातचीत में कई अहम बातें साझा कीं। उन्होंने INDIA ब्लॉक के भविष्य पर बात करते हुए सुझाव दिया कि कांग्रेस को अन्य नेताओं को नेतृत्व सौंपने के लिए तैयार रहना चाहिए। अय्यर ने ममता बनर्जी जैसे नेताओं की क्षमताओं को स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी को व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार की भूमिका पर भी अपने विचार साझा किए और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को पार्टी के भविष्य के लिए एक पूरक नेतृत्व जोड़ी बताया। पूर्व राज्यसभा सांसद ने 1991 के आर्थिक सुधारों, पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल, अयोध्या मामले के फैसले, कांग्रेस की संगठनात्मक संरचना और भारतीय राजनीति में बदलाव जैसे विषयों पर भी चर्चा की।
#manishankaraiyar #congress #mamatabanerjee #rahulgandhi #priyankagandhi