Mandavali Temple Encroachment: मंदिर की रेलिंग हटाने पर Delhi के मंडावली(mandawali news) में जोरदार हंगामा, (Delhi Mandawali Temple News) दिल्ली के मंडावाली में मंदिर के ग्रिल हटाने पर लोगों ने जोरदार विरोध किया है। स्थानीय लोगों का दावा था कि मंदिर में अवैध निर्माण नहीं हुआ है। मंदिर का अवैध निर्माण हटाने के लिए भारी पुलिसबल की तैनाती की की गई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई।