पटना के अख्तर इमाम (Akhtar Imam) नाम के इस शख्स ने अपनी 5 करोड़ की जायदाद दो हाथियों के नाम कर दी है..उन्होंने दोनों हाथियों के नाम Legal Document भी बनवा लिए हैं… और कहा कि ये दोनों हाथी (मोती और रानी) ही उनका परिवार हैं..अख्तर ने कहा- “जानवर इंसानों के विपरीत, वफादार हैं। मैंने कई वर्षों तक हाथियों के संरक्षण के लिए काम किया है।”