Mamata Banerjee Speech: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के राज्यों के बारे में दिए बयान पर बीजेपी शासित राज्यों के सीएम ने किया था पलटवार ममता (Mamata Banerjee speech) बोलीं – याद रखना अगर बंगाल में आग लगायी, असम से लेकर नार्थईस्ट तक कोई नहीं रुकेगा, उत्तर प्रदेश भी नहीं रुकेगा, बिहार भी नहीं झारखण्ड, ओडिशा कोई नहीं रुकेगा और दिल्ली भी नहीं रुकेगा, आपकी कुर्सी हम हिलाकर रख देंगे, कुर्सी की लड़ाई हैं न, अगर हिम्मत है तो चुनाव में लड़ो…. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भाषण के बाद कोलकाता केस (Kolkata Doctor Case) को लेकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है, गोली नहीं, डेड बॉडी नहीं, कोई लाश नहीं, उनके पास है वो चाहे तो फांसी कर सकते हैं, क्यों नहीं बनाते ये कानून, अभिषेक ने जो कहा वो मैंने लिखकर दिया है, मैं अभी चेतावनी देती हूं नरेंद्र मोदी (PM Modi) को…. आपकी पार्टी मुझे कितना जानती है मुझे नहीं पता, लेकिन मैं मानती हूं जितना भी फंडिंग कर लो, बहुत से लोगों को फंडिंग करते हैं हमें सब खबर है, याद रखना उस फंडिंग की एंडिंग हम करेंगे, हम कर सकते हैं. और एक तरीक को, मैं चंद्रिमा को बोलूंगी। सभी छात्रों से मेरा अनुरोध है लड़कियां प्रदर्शन करके फांसी की मांग रखें। और कानून बदलना पड़ेगा, हम महिलाओं की सुरक्षा का कानून चाहते हैं. जिसको चाहे उसको अरेस्ट करेंगे, अगर ऐसा होता है, तो सब बदल जाएगा, कोई ऐसा अपराध करने वालों की छूट की मांग नहीं करेगा, केंद्र सरकार का ही कानून रहे, लेकिन अगर उसका पालन नहीं हुआ तो लोग ही कानून बनेंगे, ये मैं समझती हूं… सुनिए भाषण