पश्चिम बंगाल में बुधवार यानी 20 मई को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल Cyclone Arphan के कारण भारी तबाही हुई है. चक्रवात दोपहर में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा… चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई, बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए, कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ… CM Mamata Banerjee ने इस Covid-19 से खतरनाक बताया हैं… तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में कितना खौफनाक रहा अम्फान
